Andres Escobar : Story of Colombian defender whose own goal cost his life | वनइंडिया हिंदी

2020-05-28 2

Andrés Escobar Saldarriaga was a Colombian defender who will forever be best known for being shot dead aged just 27,a few days after scoring an own goal at the 1994 World Cup. Escobar’s first own goal of his career and he was unaware of the monumental significance this would have in history. They went on to lose the game 2-1 and Escobar’s mistake proved vital. The defeat to the United States was another damning nail in Colombia’s World Cup coffin.They had again expected a positive result but failed to produce.

साल 1994 की बात है. फीफा विश्वकप में कोलंबिया को अपना दूसरा मैच मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेलना था. अगले राउंड में जाने के लिए कोलंबिया की टीम पर बेहद दबाव था. लगभग 94 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में मैच अपने निर्धारित समय पर शुरु हुआ. कोलंबिया ने मैच के शुरुआत से ही अमेरिका के गोल पोस्ट पर अटैक करना शुरु कर दिया. लेकिन कोई भी कोलंबियन खिलाड़ी अमेरिकी गोलकीपर की दीवार भेद नहीं पा रहा था. इसके बाद वो क्षण आया जो कोलंबियन टीम के डिफेंडर एस्कोबार के जीवन को पूरी तरह से बदलने वाला था. मैच के 35वें मिनट में अमेरिका के मिडफिल्डर बॉल को लेकर बांयी ओर से कोलंबियन गोल की तरफ बढ़ने लगे.

#AndresEscobar #FIFA #Football